-
बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज की अपनी सास या बहू से पटरी नहीं खाती, लेकिन बच्चन परिवार एक अपवाद है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पत्नी एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच बहुत अलग तरह का रिश्ता है। ये सास-बहू कम दोस्त ज्यादा हैं और इनकी दोस्ती से कई बार अमिताभ और अभिषेक सकते में आ जाते हैं। हालांकि, शायद ही कोई बेटा ऐसा होगा जिसे अपनी मां और पत्नी के बीच पटरी खाना न भाता हो, लेकिन अभिषेक ने जया और एश्वर्या के बीच का एक राज जो बताया है उससे तो यही लगता है कि कई बार बाप-बेटे खुद को घर में अलग-थलग सा महसूस करते होंगे।
-
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां जया बच्चन और पत्नी एश्वर्या राय बच्चन का अपना एक गैंग है। ये गैंग तब हावी होता है जब उनकी और एश्वर्या की लड़ाई होती है। सास-बहू कई बार उनके खिलाफ एक गैंग बना रखी हैं
-
अभिषेक ने बताया था कि इस गैंग की अपना ही रूल और लेंग्वेज है। इससे कई बार अमिताभ और अभिषेक खुद को कटा हुआ महसूस करते हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-amitabh-bachchan-and-jaya-bachchan-revealed-to-their-daughter-shweta-the-identity-of-a-reliable-person/1709959/ "> जया बच्चन ने बेटी श्वेता को दी थी सीख- कैसे मर्द पर नहीं करना चाहिए यक़ीन </a> )
-
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि ऐश्वर्या राय और जया बच्चन तब एक हो जाती हैं जब घर में या तो उनकी लड़ाई होती है या महिलाओं की कोई बात होती है।

अभिषेक ने बताया था कि दोनों सास-बहू टीम-अप कर लेती हैं और बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं। अभिषेक ने बताया था कि दोनों बांग्ला भाषी हैं और क्या बात करती हैं उन्हें और उनके पापा अमिताभ को समझ ही नहीं आता है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-danny-relationship-this-is-why-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-classmate-refused-to-work-with-big-b-till-18-years/1711766/ "> क्लासमेट जया बच्चन के कहने पर रखा था डैनी नाम, अमिताभ बच्चन संग जानबूझ कर 18 साल तक नहीं किया काम -
बता दें कि एक बार जया बच्चन ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐश्वर्या बहुत प्यारी लड़की हैं और परिवार में घुल मिलकर रहती है।
-
सास-बहू का ये प्यार घर ही नहीं कई बार पब्लिकली भी नजर आता है। जया ऐश को लेकर बहुत संवेदनशील रहती हैं।
-
जया और एश्वर्या के रिश्ते की मिठास इसी से समझा जा कसता है कि 2010 में स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान जया ने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। बाद में 2011 में दुर्गा पूजा समारोह के वक्त ऐश्वर्या को इस साड़ी में देखा गया। 2014 स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान एक बार फिर जया ने यही साड़ी कैरी की थी। (All Photos: Social Media)